कानपुर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारत की सलामी जोड़ी शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने टीम की ओर से ओपनिंग की. भारत का पहला विकेट 24 रन पर गिरा. मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को आज टेस्ट का कैप दिया गया. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज के साथ उतरी है.