ओवल : ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से हराया. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त ले ली है. ओवल मैदान पर 50 साल बाद फिर से तिरंगा लहराया. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 38वीं जीत हासिल की. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. मैच में उमेश यादव (3), जसप्रीत बुमराह (2), रविंद्र जडेजा (2) और शार्दूल ठाकुर (2) विकेट लिए. भारत की इस जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है.
भारत ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 210 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम ने ये मैच 157 रनों से अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में उमेश यादव ने तीन, बुमराह, जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी रही. लेकिन जब विकेट के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो रूका ही नहीं. रोरी बर्न्स ने 50, हसीब हमीद ने 63, डेविड मलान ने 5, कप्तान जो रूट 36, ओली पोप ने 02, जॉनी बेयस्टरो ने 00, मोईन अली 00, क्रिस वोक्स ने 18, क्रेग ओवरटन ने 10, जेम्स एंडरसन ने 02 रन बनाए. जबकि ओली रॉबिन्सन 10 रनों पर नाबाद रहे.
भारत ने दर्ज की शानदार जीत
भारत ने अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 157 रनों से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 290 रन पर ऑल आउट हुई थी और उसे 99 रनों बढ़ मिली थी.
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 466 रन बानाए और इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन मेजबान टीम 210 रन बना कर ऑल आउट हो गई और उसे 157 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की ओर से हसीब हमीद ने 193 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 63 रन और रोरी बर्न्सी ने 50 रनों का योगदान दिया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम और पांचवा टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.