चेन्नई : एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 578 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दम दिखाया और भारत की पारी को 337 रनों पर समेट दिया. वॉशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की तरफ से बैस ने चार विकेट लिए. आर्चर, लीच और एंडरसन को 2-2 को विकेट मिले.
इंग्लैंड के बल्लेबाज रोरी बर्न्स और सिब्ले क्रीज पर आए हैं. लेकिन इंग्लैंड को दूसरी पारी की पहली गेंद पर ही झटका लगा है. रोरी बर्न्स आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. अश्विन ने पहली ही गेंद पर इंडिया को बड़ी कामयाबी दिलाई है. सिब्ले का साथ देने के लिए लॉरेंस क्रीज पर आए हैं.
इंडिया की पहली पारी 337 रन पर समाप्त हो गई है. एंडरसन ने बुमराह को पवेलियन वापस भेजा. स्टोक्स ने बेहतरीन कैच पकड़ा है. सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे. इग्लैंड पहली पारी में 241 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहा. इंग्लैंड के पास इंडिया को फॉलोऑन खिलाने का मौका है लेकिन इंग्लैंड ने दोबारा बल्लेबाजी करना चुना है. इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं. 7 मिनट के बाद मैच दोबारा शुरू होगा.