अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी है. के एल राहुल और शिखर धवन ओपनिंग करेंगे. रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.
तीन स्पिनरों के साथ उतर रही भारतीय टीम
भारतीय टीम इस प्रकार: के एल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल.
इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. कप्तान विराट कोहली ने टॉस में बताया कि लोकेश राहुल और शिखर धवन ओपनिंग करेंगे. रोहित शर्मा का रेस्ट दिया गया है.
इंग्लैंड से पार पाना नहीं होगा आसान
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड से पार पाना आसान नहीं होगा. इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी इयोन मॉर्गन, बेयरस्टो, स्टोक्स, डेविड मलान, जेसन रॉय और मोइन अली जैसे बल्लेबाजों से लैस है. वहीं गेंदबाजी में आर्चर, सैम करन, मार्क वुड अपना दम दिखा सकते हैं.
चहल के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका
स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. चहल अभी जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. चहल के नाम 45 मैचों में 59 विकेट हैं. वहीं, बुमराह ने 50 मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं.