अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए हैं. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 55 रन बनाए. जवाब में भारत ने खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए. ऋषभ पंत ने शानदार 101 रनों की पारी खेली.
दूसरे दिन के खेल का अंत हो गया है. इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि अक्षर पटेल 11 रन बना चुके हैं. इंडिया को पहली पारी में 89 रन की बढ़त मिल चुकी है. तीसरे दिन खेल सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.
इंडिया की पारी में 89 ओवर का खेल हो चुका है. इंडिया ने इस दौरान 281 रन बनाए है और अपने सात विकेट गंवा दिए हैं. सुंदर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल छह रन बना चुके हैं. इंडिया के पास पहली पारी में 76 रन की बढ़त है. दिन का खेल खत्म होने में 20 मिनट का वक्त बाकी है. ऐसा लग रहा है कि इंडिया तीसरे दिन बल्लेबाजी करना जारी रखेगा.