चेन्नई : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन मेहमान इंग्लैंड के नाम रहा पहले दिन के खेल का अंत होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए. स्टोक्स ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की है. स्टोक्स ने 76 गेंदों पर दो छक्के और 6 चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. स्टोक्स कई बार दबाव में दिखे हैं लेकिन हर बार वह बाउंड्री लगाकर गेंदबाज को ही प्रेशर में ला देते हैं. स्टोक्स और रूट के बीच 70 रन से ज्यादा की अहम साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 337 रन है.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के 150 रन पूरे हो गए हैं. रूट अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं और 10वीं बार उन्होंने एक पारी में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. रूट टेस्ट क्रिकेट में चार दोहरे शतक जड़ चुके हैं. स्टोक्स दूसरे छोर से अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 326 रन है.
स्टोक्स-रूट में 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 313 रन है. स्टोक्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट 147 रन पर पहुंच चुके हैं. लगातार तीसरे मैच में रूट ने ना सिर्फ शतक लगाया है बल्कि वह एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं. रूट ने पहले ही कहा था कि उनकी नज़र 600 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने पर है.