लॉड्स : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज दूसरा दिन है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया ने दूसरे दिन 276-3 से आगे खेलना शुरू किया. उसे दिन की दूसरी ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. केएल राहुल 129 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा है. उनकी ये सेंचुरी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आई है. लॉर्ड्स में सात साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक बनाया है. 2014 में अजिंक्य रहाणे ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. राहुल लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं.
इंडिया का स्कोर 329-5
जडेजा और पंत भारत की पारी को संभाल रहे हैं. दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हो गई है. पंत 36 और जडेजा 15 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 329 रन है.
उपकप्तान रहाणे फिर सस्ते में आउट
अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म जारी है. वह एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं. रहाणे एक रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. वह जेम्स एंडरसन का शिकार बने. रहाणे का कैच स्लिप में जो रूट ने लपका. एंडरसन ने दिन की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया. भारत का स्कोर 282-5 है.
दिन की दूसरी ही गेंद पर राहुल आउट
टीम इंडिया को दूसरे दिन की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा है. सेट बल्लेबाज केएल राहुल आउट हो गए हैं. वह ओली रॉबिन्सन की गेंद पर सिब्ले के हाथों लपके गए. राहुल 129 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. 278 के स्कोर पर इंडिया का चौथा विकेट गिरा है.