अहमदाबाद : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार की शाम भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही थी. कल टी-20 का आखिरी मैच था. टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल की. भारत ने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रनों से हराया. पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की.
आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने मैच में ओपनिंग की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन बनाए. रोहित शर्मा ने (64 रन, 34 गेंद, चार चौके, पांच छक्के) ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं विराट कोहली (नाबाद 80 रन, 52 गेंद, सात चौके, दो छक्के) भी विस्टफोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव (32 रन, 17 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) और हार्दिक पंड्या इन सभी की शानदार शुरुआत की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सके. इंग्लैंड की तरफ से डेविड मिलान और जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ भुनेश्वर कुमार और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ कप्तान विराट कोहली को मिला.