चेन्नई : इंडिया की पहली पारी दूसरे दिन पहले एक घंटे में ही सिमट गई है. मोईन अली और ओली स्टोन दूसरे दिन दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे. रिषभ पंत ने 58 रन की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड मुश्किल में नज़र आ रही है. इंग्लैंड तीन ओवर में सात रन पर एक विकेट गंवा चुकी है.
इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए हैं. स्पिनर्स के लिए मददगार इस पिच इंडिया तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा है. नई गेंद होने के बावजूद अश्विन की गेंदे नीचे रह रही हैं.
इंग्लैंड का स्कोर दो ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर एक रन है. सिब्ले ने खाता खोला है जबकि लॉरेंस अभी जीरो पर ही खेल रहे हैं. इंडिया ने इशांत के साथ अश्विन को गेंदबाजी पर लगाया है. इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली है.