लीड्स : लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. उसे पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इससे पहले सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जीता था. पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. पांचों मैचों की सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से खेला जाएगा.
टीम इंडिया की शर्मनाक हार
लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. उसे पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमटी. सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वह खाता भी नहीं खोल पाए. भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने 5 विकेट चटकाए. रवींद्र जडेजा 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
ओली रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में झटके पांच विकेट
पहली पारी में सिर्फ दो विकेट लेने वाले लंबे कद के तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. उन्होंने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बड़े बल्लेबाज़ों के विकेट लिए. चौथे दिन रॉबिन्सन की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. रॉबिन्सन ने 26 ओवर में छह मेडन के साथ 65 रन देकर पांच विकेट झटके.
चौथे दिन भारत ने सिर्फ 63 रनों पर गंवाए आठ विकेट
तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 215 रन बना लिए थे. चेतेश्वर पुजारा 91 और कप्तान विराट कोहली 45 रनों पर नाबाद लौटे थे. लेकिन चौथे दिन नई गेंद से इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. इंग्लिश गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए. चौथे दिन भारतीय टीम ने सिर्फ 63 रनों के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिए.
ओवरटन ने भी किया कमाल
ओली रॉबिन्सन के अलावा तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन ने भी कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं पहली पारी में भी ओवरटन ने तीन विकेट अपने नाम किए थे.