चेन्नई : तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की है. इंग्लिश गेंदबाज़ों ने टी ब्रेक के बाद तीन विकेट लिए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं.
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, हम जानते थे कि गेंद पहले दिन से ही टर्न होगी. टॉस जीतना बेहद महत्वपूर्ण रहा. साझेदारी महत्वपूर्ण थी, पहले रोहित और पुजारा ने अच्छी साझेदारी की और फिर रोहित ने मेरे साथ भी अच्छी साझेदारी की. इस विकेट पर सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण था. यहां से अगर 50-60 रन और बन जाते हैं तो हम अच्छी स्थिति में पहुंच जाएंगे. ऋषभ पंत अभी है और वह एक या दो साझेदारी कर सकता है.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय ऋषभ पंत 33 और डेब्यू मैन पांच रनों पर नाबाद लौटे. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 161 और अजिंक्य रहाणे ने 67 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए मोईन अली और जैक लीच ने दो-दो विकेट झटके.