चेन्नई : दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. विराट कोहली ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल को डेब्यू करने का मौका दिया गया है.
टीम इंडिया काउंटर अटैक करने की कोशिश कर रही है. ब्रॉड के ओवर में पुजारा और रोहित शर्मा ने एक-एक चौका लगाया है. इंडिया का स्कोर चार ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 10 रन है. इंडिया को रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद है.
इंडिया को पहला झटका लगा है. शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस जा रहे हैं. ओली स्टोन ने गिल को LBW आउट कर दिया है. रोहित शर्मा का साथ देने के लिए पुजारा मैदान पर आए हैं. टीम इंडिया का एक भी रन नहीं बना है और उसने अपने इन फॉर्म ओपनर को गंवा दिया है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर है. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा पर बड़ी पारी खेलने का दबाव है. पिछले पांच टेस्ट में रोहित शर्मा शतक नहीं लगा पाए हैं.