चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से शुरू हो गया. ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और शाहबाज नदीम की जगह कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है.
रोहित-रहाणे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. 86 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद रहाणे क्रीज पर आए थे. दोनों के बीच फिलहाल 88 रनों का साझेदारी हुई है. रोहित 118 रन और रहाणे 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 174-3 है.