चेन्नई : इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है. इंडिया ने कुलदीप यादव की बजाए नदीम को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया है. पहले 1.5 घंटे के खेल में इंग्लैंड का कोई भी विकेट नहीं गिरा है.
इंग्लैंड को काफी अच्छी शुरुआत मिली है. टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 के पार हो गया है. बर्न्स और सिबले दोनों ही काफी संभलकर खेल रहे हैं. 24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 63 रन पर एक विकेट है. बर्न्स 33 रन बनाकर अश्विन के शिकार हुए. सिबले 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16 ओवर में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बनाए हैं. इसे इंग्लैंड के लिए अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है. रन बनाने की गति भले ही स्लो है लेकिन इंग्लैंड के ओपनर्स ने इशांत शर्मा, बुमराह और अश्विन का बेहतरीन ढंग से सामना किया है. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे नदीम को गेंदबाजी पर लाया गया है.