चेन्नई : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर सिमट गई. भारत को 195 रनों की लीड मिली. आर अश्विन के शतक और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए. भारत ने इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य रखा है.
स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 53-3
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं. लॉरिंस 19 और कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट लिया. इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य है. वहीं, भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के सात विकेट चटकाने हैं.
482 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है. ओपनर रॉरी बर्न्स और सिबली क्रीज पर हैं. भारत की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने डाला. ओवर की पहली ही गेंद पर बर्न्स ने चौका जड़ा. ईशांत के इस ओवर में 6 रन बने. दूसरे छोर से अक्षर पटेल ने गेंद संभाली. उनका ये ओवर मेडन रहा. 2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6-0 है. बर्न्स 6 और सिबली 0 पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य
भारत की दूसरी पारी 286 रनों पर सिमट गई है. अश्विन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें ऑली स्टोन ने आउट किया. अश्विन ने 148 गेंदों में शानदार 106 रन बनाए. मोहम्मद सिराज 16 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से अश्विन टॉप स्कोरर रहे. वहीं, कोहली ने 62 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर मोईन अली और जैक लीच ने 4-4 विकेट लिए. वहीं, ऑली स्टोन के खाते में एक विकेट आया. इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 482 रन बनाने होंगे.
तीसरी बार किया ये कारनामा
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार पांच विकेट और शतक बनाया है. उनसे आगे इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम हैं, जो पांच बार ये कारनामा कर चुके हैं. वहीं, शाकिब-अल-हसन, जैक कैलिस, गैरी सॉबर्स और मुश्ताक मोहम्मद ने 2 बार ये किया है.