चेन्नई : चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम 578 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. अश्विन ने एंडरसन को बोल्ड करके इंडिया को आखिरी सफलता दिलाई. लीच 14 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए अश्विन और बुमराह की जोड़ी ने तीन-तीन विकेट लिए. नदीम और इशांत को दो-दो विकेट मिले. इंग्लैंड की ओर से कप्तान रूट ने सबसे ज्यादा 218 रन की पारी खेली. 10 मिनट के ब्रेक के बाद भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर होंगे.
इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 577 रन हो चुका है. लीच और एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे हैं. अश्विन और बुमराह का गेंदबाजी करना जारी है. पिच पर गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं है. बुमराह आखिरी विकेट हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.