सिडनी : दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 96 रन दो विकेट के नुकसान पर है. चेतेश्वर पुजारा (9 रन) और अजिंक्य रहाणे (5 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके. भारत ने रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) का विकेट गंवाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई.
दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 96/2
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके. भारत ने रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) का विकेट गंवाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है. रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए. मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए. स्मिथ ने 14 पारियों के बाद टेस्ट शतक ठोका है. इससे पहले उन्होंने चार सितंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 211 रनों की पारी खेली थी.
जडेजा ने कराई भारत की वापसी
रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 317 रन नौ विकेट के नुकसान पर है. जोश हेजलवुड (0) और स्टीव स्मिथ (111 रन) क्रीज पर हैं.