सिडनी : तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल का अंत हो गया है. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन है. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 309 रन की जरूरत है. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 52 और शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा नौ और रहाणे चार रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड और कमिंस ने एक-एक विकेट लिया है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर घोषित की और इंडिया को 407 रन की चुनौती दी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे. इंडिया पहली पारी में 244 रन बना पाया. पांचवें और आखिरी दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू होगा.
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाबी दिला दी है. रोहित शर्मा फिफ्टी लगाकर कमिंस की गेंद पर छक्का जड़ने के चक्कर में आउट हो गए. टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 92 रन है. रोहित शर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा का साथ देने के लिए अंजिक्या रहाणे क्रीज पर आए हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ओर से मोर्चा संभाला है. दो ओवर के बाद इंडिया ने चार रन बनाए हैं. इंडिया के लिए आखिरी दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहने वाला है. अगर आज ये दोनों बल्लेबाज टिक जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए उम्मीद की किरण पैदा हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी घोषित कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर पारी घोषित की. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 94 रन की बढ़त मिली थी. इंडिया को जीत के लिए 407 रन बनाने होंगे. टी सेशन के बाद भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर बल्लेबाजी करने आएंगे.