एडिलेड : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से चार टेस्ट मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज शुरू हो गई है. इंडिया ने 2018-19 में बार्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार दोबारा से बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने कब्जे में लेने की कोशिशों में लगी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद से दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को भारत ने छह विकेट खोकर 233 रन बना लिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऋद्धिमान साहा नौ और आर अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को भारत ने छह विकेट खोकर 233 रन बना लिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऋद्धिमान साहा नौ और आर अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे.

स्टंप्स तक भारत का स्कोर- 233/6
पहले दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 233 रन छह विकेट के नुकसान पर है. ऋद्धिमान साहा (9) और रविचंद्रन अश्विन (15) क्रीज पर हैं. (मिशेल स्टार्क- 2 विकेट, पैट कमिंस, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड: 1-1 विकेट). वहीं पृथ्वी शॉ (0), मयंक अग्रवाल (17), चेतेश्वर पुजारा (43), विराट कोहली (74), अजिंक्य रहाणे (42) और हनुमा विहारी (16) रन बनाए.