ऑस्ट्रेलिया : सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. मैच का तीसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. तीसरे दिन के खेल का अंत होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं और उसके कुल 197 रन की बढ़त है. लाबुशेन 47 और स्मिथ 29 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया के लिए यहां से मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है. ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन तेजी से रन बनाकर इंडिया को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाने की कोशिश करेगा.
ऑस्ट्रेलिया 35 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में नज़र आ रही थी. लेकिन स्मिथ और लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के 50 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट 92 रन हो गया है. लाबुशेन 40 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्मिथ भी 26 रन पर खेल रहे हैं.
जिस तरह से स्मिथ और लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे मैच इंडिया की पकड़ा से बाहर निकल रहा है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बना चुका है. स्मिथ और लाबुशेन दोनों ही सेट नज़र आ रहे हैं. स्मिथ 22 रन बना चुके हैं जबकि लाबुशेन ने 36 रन बनाए हैं.
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया काफी मुश्किल में फंस गई है. रिषभ पंत के बाद रवींद्र जडेजा को भी स्कैन के लिए भेजा गया है. जडेजा के बाए हाथ में गेंद लगी थी. इस पारी में जडेजा गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध नहीं है. जडेजा दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कह जा सकता है. रिषभ पंत का भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर पाना तय नहीं है.
18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 71 रन है. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया ने करीब चार रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए है. स्मिथ 12 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि लाबुशेन 34 रन बना चुके हैं. टीम इंडिया ने अपने दो बेस्ट बॉलर्स बुमराह और अश्विन को गेंदबाजी पर लगा रखा है.