सिडनी : स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में पहली बार 300 का आंकड़ा पार कर पाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबुशेन ने 91 रन की पारी खेली, जबकि जडेजा चार विकेट लेने में कामयाब रहे.
टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शुभमन गिल ने 31 रन बनाए हैं. टीम इंडिया 23 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाने में कामयाब हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज के सामने इन दोनों बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हो रही है.
दूसरे दिन का टी सेशन इंडिया के नाम रहा. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 338 रन पर समेटने में सफलता हासिल की. इसके बाद 9 ओवर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 11 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा और बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 338 रन पर ही समेट दिया. हालांकि स्टीव स्मिथ ने 131 रन की शानदार पारी खेली. स्मिथ की पारी इस सेशन की सबसे बड़ी हाइलाइट भी रही.