सिडनी : चौथे दिन के दूसरे सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति बेहद ही मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 312 रन है. ग्रीन ने 84 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 400 रन के पार पहुंचा दिया है.
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 16 और शुभमन गिल 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस और लिएन को गेंदबाजी का जिम्मा दे रखा है. दूसरी पारी में लिएन इंडियन टीम के लिए सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ओर से मोर्चा संभाला है. दो ओवर के बाद इंडिया ने चार रन बनाए हैं. इंडिया के लिए आखिरी दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहने वाला है. अगर आज ये दोनों बल्लेबाज टिक जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए उम्मीद की किरण पैदा हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी घोषित कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर पारी घोषित की. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 94 रन की बढ़त मिली थी. इंडिया को जीत के लिए 407 रन बनाने होंगे. टी सेशन के बाद भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर बल्लेबाजी करने आएंगे.