अबू धाबी : आईसीसी टी-20 पुरुष वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पहली जीत हासिल कर ली है. अबू धाबी में भारत और अफगानिस्तान के बीच 33वां मुकाबला खेला जा रहा था. भारतीय टीम टॉस हार गयी थी. अफगानिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. भारत यह मैच 66 रनों से जात गया. इस तरह इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की.
भारत के स्टार ओपने रोहित शर्मा (74 रन, 47 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) और केएल राहुल (69 रन, 48 गेंद, छह चौके, दो छक्के) ने शानदार शुरुआत की. इसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 27 रन, 13 गेंद, एक चौके, तीन छक्के) और अलराउंडर हार्दिक पांड्या (नाबाद 35 रन, 13 गेंद, चार चौके, दो छक्के) ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारत को 210 के स्कोर तक पहुंचा दिया. वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त बॉलिंग की. जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मैच को 66 रनों से जीत पाया. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी (3), रविचंद्रन अश्विन (2), जसप्रीत बुमराह (1) और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला. इस मैच में रोहित शर्मा को ताबड़तोड़ पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. भारत पॉइंट टेबल में माइन्स से प्लस में आ गई है. अब उसका दो मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया से है.