द एचडी न्यूज डेस्क : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज राजधानी पटना में महिला उद्यमी सहकारी समिति के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है. इसका उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया. इस अवसर पर इस अवसर पर महिला उद्यमी सहकारी समिति की अध्यक्ष ममता कुमारी ने कहा कि यह समिति पिछले पांच सालों से काम कर रही है लेकिन अब इसे अपना दफ्तर मिला है. जिसके बाद महिला उद्यमियों को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी. यह एक रजिस्टर्ड संस्था है, जो मुख्य रूप से बिहारी महिलाओं एवं युवतियों को विगत सात सालों से उद्यमी बनाने एवं उद्यमिता संबंधित जरूरतों और समस्याओं को हल करती हैं.
ममता कुमारी ने कहा कि इसके सभी कमेटी सदस्य भी खुद उद्यमी है. अतः हम महिला उद्यमियों को समस्याओं को उनके स्तर से हल करते हैं. यह कार्यालय अब सुबह 11:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक सभी महिला उद्यमियों के लिए खुला रहेगा. जहां सिलसिलेवार महिला उद्यमियों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा. एक सिंगल विंडो की तरह सारे हल किए जाएंगे. धीरे-धीरे यह समिति जिला स्तर पर भी अपने कार्यालय खोलेंगे. हमारे साथ हर तरह के एक्सपर्ट मेंटर एडवाइजर और एक मजबूत वर्किंग कमेटी भी रहेगी. साथ ही हमेशा सरकार से भी मदद की अपेक्षाएं रहेंगे. हम आधी आबादी उद्यमी बनेंगे, तभी बिहार का विकास होगा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट
