PATNA: बिहार में औद्योगिकरण के लिए प्रयास कर रहा संगठन एनएनआई की उपाध्यक्ष तुलिका प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार में औद्योगिकरण को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। इसके लिए कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है।
इसी को देखते हुए एनएनआई बिहार बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सलाह और मार्गदर्शन लोगों को उपलब्द्य करा रही है। आईआईएम से पासआउट और देश बड़ी कंपनियों में काम कर चुके अनुपम प्रियदर्शी इस नेक कार्य को कर रहे हैं।
वो करोड़ों की नौकरी छोड़ बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एनएनआई के तहत लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। यदि कोई बिहार में इंडस्ट्री लगाना चाह रहे तो हम उनकी मदद कर रहे हैं। यदि कोई अपने बिजनेस को बिहार में विस्तार देना चाह रहा हैं तो हम उनका भी मार्गदर्शन कर रहे हैं। ये बातें तुलिका प्रियदर्शी पाटलिपुत्रा कॉलोनी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया।
तुलिका ने कहा कि दिव्यांग का मानसिक ताकत बहुत अधिक होती है। इसलिए उनलोगों ने दिव्यांग की क्षमता का इस्तेमाल कर बिहार में औद्योगिक क्रांति करने की योजना है। इस पर काम शुरू हो गया है। कुछ माह में ही इसका प्रतिफल दिखेगा। कृतज्ञ राज और आनंद प्रकाश ने एनएनआई द्वारा बिहार में उद्यमिता के विकास और इसमें आ रही परेशानियों के बारे में मीडिया वालों से अपने विचार साझा किए।
एक अन्य सोनू कुमार ने भी पत्रकारों को बताया कि बिहार में औद्योगिकीकरण को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है। वो लोग इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। यदि किसी को बिहार में उद्योग लगाना या बिजनेस में परेशानी आ रही है तो वैसे आदमी उनसे संपर्क कर सकते हैं।
बिहार के बाहर रहे बिहारी बिजनेसमैन को वापस अपने राज्य में लाने की योजना पर भी हमलोग काम कर रहे हैं। इसी को लेकर अगले माह हमलोग मेगा कॉरपोरेट इवेंट कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में एमएसएमई के संजीव आजाद और पोथी पतरी की संस्थापक ऋचा राजपूत मौजूद थी। इनलोगों ने भी मीडियावालों से अपने विचार साझा किए।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट