Phulwarisharif : क्षेत्रीय मुख्यालय ( पटना ) भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का 11 वॉ स्थापना दिवस फुलवारी शरीफ स्थित कैम्प में बड़े हर्षोल्लास से बनाया गया. इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थापना दिवस सम्मान समारोह परेड का आयोजन , मनोरंजन खेलकुद प्रतियोगिता एवं सेवानिवृत्त कर्मचारीयों को वित्तीय प्रबधंन की जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया के महाप्रबधंक कार्यालय से वी ० वी ० पाठक एवं श्री रूपेश कुमार शाखा प्रबधंक द्वारा कर्मयों को समझाया गया .
सभी विजेताओं को और सेवा निवृत्त कर्मीयों को पर्यावरण के बारे में सजग रहने तथा इसे बचाये रखने कि जानकारी दि गई. साथ ही इन्हे एवं पत्रकार बन्धुओं को समाज को जागरूक करने के लिए पौधा स्मृति स्वरूप दिया गया . इस कार्य के पूर्ण संचालक रणजित कुमार सिंह उप सेनानी द्वारा सुचारू रूप से किया गया . साथ ही साथी अधिकारी व सभी कर्मीयों ने परिवार सहित अपना अपना पूर्ण योगदान दिया.
कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सेवा निवृत्त पदाधिकारी परिवार जन को पर्यावरण एवं देश के प्रति जागरूक व जिम्मेदार नागरिक भी बनाना.अंत में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सभी आगंतुक सेवा निवृत्त कर्मी , उनके परिवारजन तथा रणजीत कुमार सिंह उप सेनानी , के ० सी ० सरकार , उप सेनानी , शंकरदास सहायक सेनानी व आकाशदीप सहायक सेनानी का पूर्ण जोगदान के फलस्वरूप नरेन्द्र सिंह उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय पटना ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों , समाजसेवीयों एवं पत्रकार गण का अभार प्रकट किया .