नई दिल्ली : भारतीय अंपायर नितिन मेनन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के एलीट पैनल में शामिल होने वाले सबसे युवा अंपायर बन गए हैं. नितिन भारत की तरफ से आईसीसी के एलीट पैनल में जगह बनाने वाले महज तीसरे अंपायर हैं. 36 साल के इस युवा भारतीय अंपायर को साल 2020-21 के लिए पैनल में इंग्लैंड के नाइजल लांग की जगह दी गई है.
भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह विश्व क्रिकेट में एलीट पैनल में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के अंपायर बन गए हैं. महज 36 साल के नितिन भारत की तरफ से इस पैनल में शामिल होने वाले श्रीनिवास वेंकटराघवन और सुंदरम रवि के बाद तीसरे अंपायर होंगे. बीसीसीआई ने नितिन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
मेनन को चयन करने वाले पैनल में आईसीसी के जेनरल मैनेजर ज्यॉफ एलारडाइस, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और मैच रेफरी रंजन मदुगुले के अलावा डेविड बून शामिल थे. मेनन ने आईसीसी पैनल में जगह बनाने की खबर मिलने के बाद कहा कि दुनिया के बेहतरीन अंपायरों और रेफरी के साथ इस आधिकारिक पैनल में शामिल होना एक ऐसा सपना है दो मैं हमेशा से ही देखा करता था. यह ऐसा एहसास है जिसमें अभी पूरी तरह से डूबने में वक्त लगेगा.
मेनन ने अब तक तीन टेस्ट, 24 वनडे और 16 टी-20 मुकाबलों में अंपायरिंग की है. भारत में खेले गए मुकाबलों में वह अंपायरिंग का जिम्मा संभालते हैं. यह पहला मौका होगा जब उनको आईसीसी के एलीट पैनल में जगह दी गई है. इस पैनल में शामिल होने वाले अंपायर आईसीसी के सभी बड़े मुकाबलों में अंपायरिंग का जिम्मा संभालते हैं. विश्व कप, टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट इसमें शामिल हैं. नितिन को अगले साल टेस्ट के सबसे दमदार सीरीज एशेज में अंपायरिंग का मौका मिल सकता है.