बिहार में बाढ़ का खतरा तेजी से गहराता जा रहा है.सूबे के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके है. वहीं प्रदेश में अब राहत कार्यों के लिए भारतीय वायुसेना की भी मदद ली जा रही है. भारतीय वायुसेना ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टरों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है. आज दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी एवं गोपालगंज के सुदूर इलाकों में हेलिकॉटर के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई गई. दरभंगा डीएम के अनुसार, आज रविवार को हेलीकॉप्टर के द्वारा सदर एवं सिहवाड़ा के प्रभावित क्षेत्रों में राहत का पैकेट गिराया जाना है.