नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर थम गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार 25 दिनों तक भारत में प्रतिदिन एक लाख से कम कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार (चार मार्च) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 6,396 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 201 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. इस दौरान एक दिन में 13 हजार 450 लोग कोविड-19 से ठीक हो गए हैं.
देश में एक्टिव केसों में गिरावट जारी
देश में एक्टिव केसों में भी गिरावट हुई है और एक्टिव केसों की संख्या 69 हजार 897 है. जो कुल मामलों का 0.16 फीसदी है. भारत का कोरोना वायरस मामला बढ़कर 4,29,45,160 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब मरने वालों की कुल संख्या पांच लाख 14 हजार 589 है.
178.29 करोड़ वैक्सीन की खुराद दी गई
देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 178.29 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. वर्तमान कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,78,29,13,060 है. वहीं देश में कोरोना से हुइ कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,23,67,070 है.