नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29 हजार 689 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 415 लोगों की मौत हो गई. देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर तीन लाख 98 हजार 100 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या तीन करोड़ 14 लाख 40 हजार 951 हो गई है. वहीं, इस महामारी से अबतक चार लाख 21 हजार 382 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में 42 हजार 363 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या तीन करोड़ छह लाख 21 हजार 469 हो गई है.
कल लगी कोरोना की 57 लाख से ज़्यादा डोज़
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 44 करोड़ के पार पहुंच गया है. कल वैक्सीन की 57 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं, जिसके बाद देश में अबतक वैक्सीन की 44 करोड़ 10 लाख 57 हजार 103 डोज़ लगा दी गई हैं.
अबतक 45 करोड़ 91 लाख 64 हजार 1217 सैंपल टेस्ट हुए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 20 हजार 110 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 45 करोड़ 91 लाख 64 हजार 1217 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.