नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब एक दिन में 9380 नए मामले सामने आए हैं. यह अब तक एक दिन में मरीजों की तादाद में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है. इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 183143 पहुंच गई है. अब तक 86984 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 5164 मौतें हुई हैं. देश में इस समय 89995 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली पुलिस के ASI की मौत
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली पुलिस के किसी पुलिसकर्मी की मौत का दूसरा मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय की मौत हो गई. गौरतलब है कि कांस्टेबल अमित राणा की भी कोरोना के कारण मौत हो गई थी.
तमिलनाडु ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 8 जोन्स में बांटा
तमिलनाडु ने 30 जून तक लागू लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 8 जोन में बांटा है. राजधानी चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू को छोड़कर अन्य इलाकों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के 50 फीसदी वाहनों के परिचालन को अनुमति होगी.
हरियाणा में 8 जून से पाबंदी हटाने की तैयारी
हरियाणा सरकार राज्य के अंदर और बाहर यात्रा प्रतिबंध हटाने का ऐलान कर चुकी है. सरकार 8 जून से सभी पाबंदियां हटा सकती है. केवल कंटेनमेंट इलाकों में ही सख्ती बरती जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री से मांग की है कि 1 जुलाई से स्कूल खोलने की भी अनुमति दी जाए.
हिमाचल में 15 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अवकाश 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. अनुमान जताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अनलॉक 1.0 को लेकर दिशानिर्देश जारी कर सकते हैं.