नई दिल्ली : दुनिया में कोरोना का कोहराम जारी है. भारत में भी इस घातक संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है. हर रोज कोरोना से संक्रमण के मामले वृद्धि के पुराने रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है. इस दौरान 24850 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 613 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की तादाद 673165 पहुंच गई है. अब तक कोरोना के कारण 19268 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक 409083 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.
कर्नाटक में आज से हर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन
कर्नाटक सरकार ने दो अगस्त तक हर रविवार को प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन करने का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत आज से हो गई है.
दिल्ली : एलजी ने किया सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को छतरपुर के राधास्वामी व्यास के आश्रम में बनाए गए सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. इस दौरान सेंटर की जिम्मेदारी संभाल रही आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल भी उनके साथ थे. 10 हजार बेड वाले इस कोविड केयर सेंटर को अब शुरू कर दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि आज से ही यहां कोरोना के मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा.
देश में कोरोना के 24850 नए मामले, 613 मौतें
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 24850 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में 613 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की तादाद 673165 पहुंच गई है. अब तक कोरोना के कारण देश में 19268 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 409083 संक्रमित ठीक भी हुए हैं.
देश में कल हुए करीब ढाई लाख टेस्ट
इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (आईसीएमआर) के मुताबिक चार जुलाई को 248934 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया. देश में अब तक 9789066 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है.
असम में कोरोना के 1202 नए मामले, 777 गुवाहाटी के
असम में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1202 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 777 नए मामले अकेले राजधानी गुवाहाटी के ही हैं. यह एक दिन में सामने आए नए केस का नया रिकॉर्ड है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की तादाद 11000 के पार पहुंच गई है.
तेलंगाना में कोरोना के 1850 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1850 नए मामले सामने आए हैं. चार जुलाई को प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि चार जुलाई को ही 1342 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं.
महाराष्ट्र में 31 कैदी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 31 कैदी और तीन जेल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में अब तक 415 कैदी और 162 जेल स्टाफ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.