नई दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 24 घंटे के अंदर 12 हजार 881 नए मामले सामने आए हैं और 334 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 66 हजार 946 है, जिसमें 12 हजार 237 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीते 24 घंटे के अंदर सात हजार 390 मरीज ठीक हुए हैं. अब इस बीमारी से जंग लड़कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 94 हजार 325 हो गई है. वहीं, देश में अभी एक्टिव केस की संख्या एक लाख 60 हजार 384 है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा एक लाख 16 हजार के पार है, वहीं दिल्ली में 47 हजार से अधिक कुल संक्रमित हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 2414 नए मामले सामने आए. इसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 47,102 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दिल्ली में 67 व्यक्तियों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से कुल 1904 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 3307 नए मामले आए हैं और 114 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कुल मरने वालों का आंकड़ा 5651 हो गया है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या एक लाख 16 हजार 752 है. इसमें 51 हजार 921 एक्टिव केस है, जबकि 59 हजार 166 लोग ठीक हो चुके हैं.
मुंबई की बात करे तो यहां कुल मरीजों की संख्या 61 हजार 587 हो गई है, जिसमें तीन हजार 244 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के अंदर मुंबई में 1359 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में अभी एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 997 है.