नई दिल्ली : देश में जारी कोरोना वायरस के संकट के बीच आज एक नई शुरुआत होने जा रही है. 24 मार्च से देश में जारी लॉकडाउन के आज पांचवें चरण की शुरुआत हो रही है, जिसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया है. इसके तहत कई तरह की छूट आज से देशभर में लागू होंगी और लॉकडाउन की सख्ती सिर्फ कोरोना से प्रभावित कंनेटमेंट ज़ोन तक रह जाएगी. दूसरी ओर देश में कोरोना के मामलों की संख्या अबतक 1.90 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.
देश में 1 लाख 90 हजार के पार पहुंची कोरोना केस की संख्या
देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या एक लाख नब्बे हजार के पार चली गई है. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल 190535 केस हैं. जबकि 5394 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब कोरोना वायरस के 93322 एक्टिव केस हैं.