नई दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख से पार चली गई है. जबकि मरने वालों का आंकड़ा 13 हजार से ज्यादा हो गया है. दिल्ली ने कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर के तौर पर मुंबई को पीछे छोड़ दिया है. 12 जून के बाद से दिल्ली में हर दिन 2,000 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. ये वो स्थिति है जहां मुंबई अभी तक नहीं पहुंचा है. 18 जून को दिल्ली और चेन्नई दोनों में ही मुंबई की तुलना में अधिक केस दर्ज किए गए.
कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार पार
देश में कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख 10 हजार से पार हो गई है. इस बीमारी से अब तक 13254 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ 227756 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 169451 है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख 10 हजार 461 हो गई है.