नई दिल्ली : कोरोना के प्रसार में कमी लाने के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जून महीने से लॉकडाउन को खोलने की योजना पर काम चल रहा है. लेकिन हाल के दिनों में कोरोना के मामले और भी तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,46,628 हो गई है.
हालांकि 1,19,293 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. भारत में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस के कारण 6,929 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,20,406 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,19,293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.
प्रवासी मजदूरों के लिए मोदी सरकार का मेगा प्लान
मोदी सरकार ने लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी और रोजगार गंवाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया है. प्लान के तहत देश के 6 राज्यों के 116 जिलों की पहचान की गई है, जहां लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं. सरकार ने इन प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास और रोजगार के लिए पूरा खाका तैयार किया है. सभी 116 जिलों में केंद्र सरकार के सोशल वेलफेयर और डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम को तेजी से मिशन मोड में चलाया जाएगा. मकसद है कि घर लौटे प्रवासियों के लिए आजीविका, रोजगार, कौशल विकास और गरीब कल्याण सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके. जनधन योजना, किसान कल्याण योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पीएम आवास योजना समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं के तहत मिशन मोड में काम होगा.
कोरोना वायरस का पीक पर आना बाकी- AIIMS निदेशक
AIIMS निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी कोरोना वायरस का पीक पर आना बाकी है. अलग-अलग राज्यों में पीक का समय अलग-अलग हो सकता है. दिल्ली, मुंबई के जो हॉटस्पॉट्स हैं वहां पर हम कह सकते हैं कि लोकल ट्रांसमिशन हो रहा है, लेकिन पूरे देश में ऐसी स्थिति नहीं है. 10 से 12 ऐसे शहर है जहां पर लोकल ट्रांसमिशन के चांसेस हैं और 70 से 80 केस वहीं से आ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन खोलने को लेकर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि लॉकडाउन से हमें फायदा हुआ लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ कि केसस एकदम आने कम हो गए. ऐसे में गरीबों की मदद के लिए इसे धीरे-धीरे खोलना अनिवार्य हो गया है. अब जब लॉकडाउन खुल रहा है तो हरेक व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. फिर चाहे वो मास्क लगाना हो या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
धारावी में 10 नए कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के धारावी में 10 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही धारावी में अब तक 1899 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 71 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही 939 लोगों का इलाज किया जा चुका है और 889 एक्टिव कोरोना मरीज है.
गुरुग्राम में 129 नए कोरोना वायरस के मामले
हरियाणा के गुरुग्राम में 24 घंटे में 129 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1692 तक पहुंच गई है. गुरुग्राम में चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 1345 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 219 पहुंची
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों और कंटेनमेंट जोन्स, दोनों की ही तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई है. उत्तरी दिल्ली में सर्वाधिक 33, उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 4 कंटेनमेंट जोन्स हैं. वहीं दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 31, दक्षिण दिल्ली में 28, पश्चिमी दिल्ली में 26, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 19 कंटेनमेंट जोन्स हैं. इसी तरह पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली में 17-17, शाहदरा में 16 और नई दिल्ली में 14 कंटेनमेंट जोन्स हैं.