नई दिल्ली : देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है. 24 घंटे में देश में कोरोना के मरीजों में बड़ा उछाल देखा गया है. 11 हजार 929 नए केस की पहचान की गई है. 24 घंटे में कोरोना की वजह से 311 मरीजों की जान गई है. अब तक 9195 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. एक लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीती है. 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं.
चेन्नई में कोविड अस्पताल के डीन का तबादला
चेन्नई स्थित राजीव गांधी गवर्मेंट हॉस्पिटल के डीन बदल दिए गए हैं. डॉ. आर जयंती की जगह डॉ. नारायणसामी को डीन बनाया गया है. यह हॉस्पिटल चेन्नई में कोविड मरीजों के इलाज में अग्रणी अस्पताल है.
देशभर में कोरोना से कुल 9195 मौतें, 320922 पुष्ट मामले
देशभर में कोरोना से अब तक 9195 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 320922 तक पहुंच गई है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 149348 है जबकि 162379 मरीज ठीक हुए हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना से 311 मौत हुई है.
लखनऊ : 2523 सैंपल में 63 पॉजिटिव
लखनऊ के KGMU माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शनिवार को जांच किए गए 2523 सैंपल में 63 पॉजिटिव है. इनमें लखनऊ के 23, बाराबंकी के 15, हरदोई के 07, संभल के 05, अयोध्या (फैजाबाद के 09, शाहजहांपुर के 04 मरीज हैं.
कोविड फैसिलिटी में तब्दील होंगे अस्पताल-नर्सिंग होम
दिल्ली सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि 10 से 49 बेड वाले अस्पताल या नर्सिंह होम अब कोविड फैसिलिटी में तब्दील होंगे.
हरियाणा में कोरोना के 430 नए मामले
हरियाणा में शनिवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत, 430 नए केस सामने आए. कुल मरीजों का आंकड़ा 6956 पर पहुंचा.