नई दिल्ली : भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है. देश में अब रोज 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, यहां कोरोना रिकवरी रेट 63.25 फीसदी है. पूरी दुनिया में कोरोना के 13,758,533 मामले सामने आ चुके हैं और करीब छह लाख लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत के राज्यों में क्या है कोरोना वायरस से जुड़ा अपडेट, जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
भारत में आंकड़े 10 लाख पार
भारत में कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 लाख की संख्या को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 34,956 मामले सामने आए हैं. ये संख्या अभी तक की एक दिन में आए नए मामलों में सबसे ज्यादा है. यानी इससे पहले एक दिन में इतने कोरोना केस कभी सामने नहीं आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 687 लोगों की मौत हुई है. भारत में कुल कोरोना केस बढ़कर 10,03,832 हो गए हैं. इसमें 3,42,473 केस एक्टिव हैं और 6,35,757 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी तक 25,602 लोगों की इससे जान जा चुकी है.
कर्नाटक में 51,422 केस
कर्नाटक में कुल मामलों की संख्या 51,422 हो चुकी है. वहीं, 19,729 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. यहां कोरोना से अभी तक 1032 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली में टेस्ट में आई तेजी
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 14,329 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 5896 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 20,225 टेस्ट हुए हैं. साथ ही अब तक कुल 7,56,661 टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल होम आइसोलेशन में 9652 मरीज हैं. दिल्ली के अस्पतालों में अब 75.14 फीसदी बेड्स खाली हैं. कुल 15,364 बेड हैं, जिनमें से केवल 3819 पर मरीज हैं और 11545 बेड खाली हैं.
एक दिन में 1994 मरीज हुए ठीक
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1994 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 97,693 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 82.34 फीसदी हो चुका है.
राजधानी में 24 घंटों में 58 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण लोगों की जान भी जा रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 58 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक कुल 3545 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. दिल्ली में अब कोरोना डेथ रेट 2.98 फीसदी है.
दिल्ली में रिकवरी रेट 82.34 फीसदी
दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट काफी सुधरा है. यहां अब तक 82.34 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि में पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस के 1652 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 1,18,645 मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल यहां 17,407 एक्टिव केस हैं.
भारत में 0.32 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी की देश में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 63.25 फीसदी हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के ज्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले हैं. मात्र 0.32 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर हैं और तीन फीसदी से भी कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है.
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 284281 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 11194 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में मुंबई कोरोना के सबसे ज्यादा चपेट में है. मुंबई में अब तक 97950 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कोरोना के कारण मुंबई में 5523 लोगों की जान जा चुकी है.