नई दिल्ली : दुनिया में कोरोना का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 1.70 करोड़ पार कर गई है और 6.64 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 45 लाख से ज्यादा है. इधर, देश में भी Covid-19 के मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.
पिछले 24 घंटों में देश भर में 52,123 नए मामले सामने आए हैं. पहली बार भारत में एक दिन के आंकड़ों की संख्या 50 हजार पार हुई है. इसी के साथ देश में मरीजों की संख्या करीब 16 लाख पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 775 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 34968 पहुंच गया है.
एक दिन में हुए 4.46 लाख टेस्ट
बुधवार को भारत में 4,46,642 कोरोना सेम्पल टेस्ट किए गए. इसी के साथ देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 1,81,90,382 पहुंच गया है.
तेलंगाना में 24 घंटों में 1811 नए केस
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1811 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस महामारी के कारण 13 और लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 60,717 हो चुकी है जिसमें से 44,572 मरीज ठीक हो चुके हैं और 505 मरीजों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में 365 नए केस
राजस्थान में कोरोना के 365 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 663 पहुंच गई है. राज्य में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा भी 40,145 पहुंच गया है. फिलहाल यहां 11,097 एक्टिव केस हैं और 28,385 लोग ठीक हो चुके हैं.