नई दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने की तमाम कवायद रंग लाती नहीं नजर आ रही हैं. देश में 24 घंटे में 28 हजार 637 नए मरीज मिले हैं. वहीं 551 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में संक्रमितों के साथ ही मृतकों की तादाद भी हर दिन तेजी से बढ़ रही है. अबतक आठ लाख 49 हजार 553 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, वहीं कोरोना के कारण अबतक 22674 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों की तादाद भी पांच लाख 34 हजार 621 पहुंच चुकी है.
कोरोना : 8.5 लाख के करीब संक्रमितों की तादाद
देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 8.5 लाख के करीब पहुंच गई है. अब तक 8 लाख 49 हजार 553 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. संक्रमण के कारण 22674 लोग जान गंवा चुके हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 5 लाख 34 हजार से अधिक संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं.
अमिताभ के बंगले पहुंची BMC की टीम
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि के बाद शनिवार की रात नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए, जहां उनका उपचार चल रहा है. अमिताभ के संक्रमित होने के बाद अब BMC की टीम उनके बंगले पहुंची है.
महाराष्ट्र – राजभवन के 16 कर्मचारी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण अब राजभवन तक पहुंच गया है. राजभवन के 16 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महाराष्ट्र के राज्पाल एहतियातन सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. कुछ और कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आज आने की संभावना है.
शीघ्र स्वस्थ हों अमिताभ – प्रकाश जावड़ेकर
अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
तेलंगाना में शव ले जाने के लिए नहीं मिली एम्बुलेंस
तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत के बाद उसका शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली. निजामाबाद अस्पताल से रिश्तेदार ऑटो रिक्शा से शव लेकर दफनाने गए. अस्पताल की ओर से सफाई दी गई है कि अस्पताल में ही कार्यरत मृतक के रिश्तेदार ने शव देने की मांग की. वे एम्बुलेंस के लिए इंतजार नहीं करना चाहते थे.