नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मंगलवार को कोरोना के 71,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कल की तुलना में 5.6 प्रतिशत ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल एक हजार 217 मरीजों की मौत भी हुई है.
आपको बता दें कि सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में 29 हजार 471 मामलों के साथ केरल टॉप पर है. इसके बाद महाराष्ट्र (6017), तमिलनाडु (4519), कर्नाटक (4452) और राजस्थान में तीन हजार 411 मामले सामने आए हैं. देश में मिले कुल नए संक्रमितों में से 67.21 फीसदी नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल 41.3 फीसदी नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.
देश में पिछले 24 घंटों में एक हजार 217 लोगों की मौत हुई है, जिससे देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर पांच लाख पांच हजार 279 हो गई है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 96.7 फीसदी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल एक लाख 72 हजार 211 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या चार करोड़ 10 लाख 12 हजार 869 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों में एक लाख दो हजार 063 की गिरावट आई है.