नई दिल्ली : भारत में लॉकडाउन खुलने के तीन हफ्ते बाद कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 15,968 केस सामने आए, वहीं 465 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या चार लाख 56 हजार 183 हो गई है. हालांकि, इनमें एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 83 हजार से कुछ ज्यादा ही है. भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 14 हजार 476 हो गई है.
देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं. यहां अब पीड़ितों की संख्या एक लाख 39 हजार पर पहुंच गई है. वहीं, 24 घंटे में 248 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 6531 हो गई है. देश के कुल मौतों और संक्रमितों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है. संक्रमित राज्यों में दूसरा नंबर दिल्ली का है, जहां एक दिन में करीब चार हजार नए संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 66 हजार 602 हो गया है. तीसरे नंबर पर 64 हजार 603 केसों के साथ दिल्ली है.
हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं. चौथे नंबर पर गुजरात की 1711 और दूसरे नंबर पर दिल्ली में 2301 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में 833 लोगों की जान गई है. एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव के हर अपडेट की जानकारी यहां क्लिक करके पाएं फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 56.38 फीसदी यानी करीब दो लाख 58 हजार 574 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही करीब 10 हजार मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 83 हजार है.