नई दिल्ली : कोरोना मरीजों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 35,747 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 10, 57, 805 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, लेकिन हर रोज 50 हजार से ज्यादा नए मामलों से साबित हो रहा है कि कोरोना संक्रमण में कभी नहीं है. देश में पिछले 24 घंटे में 779 कोरोना मरीजों की जान गई है. इस बीच देश में एक अगस्त से अनलॉक-3 का दौर शुरू हो रहा है. केंद्र की गाइडलाइंस के बाद कुछ राज्यों ने भी अपनी गाइडलाइंस जारी की हैं.
Covid-19: भारत में कोरोना मामलों में सबसे बड़ा उछाल
शुक्रवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 55, 078 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 779 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. भारत में अब तक 10,57, 805 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,45,318 है.
देश में कल से शुरू होगा Unlock-3
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच महज 24 घंटे के भीतर देश अनलॉक-3 में दाखिल होने जा रहा है. रोजगार से लेकर इकोनॉमी को रफ्तार देने की फिक्र के बीच केंद्र की गाइडलाइंस के बाद कुछ राज्यों ने Unlock-3 के लिए अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी है. देश में 01 अगस्त से अनलॉक तीन का दौर शुरू हो रहा है. केंद्र की गाइडलाइंस के बाद कुछ राज्यों ने भी अपनी गाइडलाइंस जारी की हैं. कुछ राज्य छूट का दायरा बढ़ाने जा रहे हैं.
दिल्ली में बढ़ा कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केस कुछ घटे हैं. रिकवरी रेट भी सुधर रहा है. Unlock-3 में दिल्ली में छूट का दायरा कुछ बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली में नाइट कफ्यू हट जाएगा. होटल, हॉस्पैटिलिटी सेवाएं खुल जाएंगी. रेहड़ी पटरी वाले भी बिना समय की पाबंदी काम कर पाएंगे. वहीं, साप्ताहिक बाजारों को भी ट्रायल के तौर पर एक हफ्ते खोला जाएगा.
राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4100 के पार
राजस्थान में कोरोना के 362 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4100 के पार पहुंच गया है. राज्य में कोरोना से अब तक 674 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार-झारखंड में बढ़ा लॉकडाउन
बिहार सरकार ने 16 अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ाने का अहम फैसला किया है. यहां कोरोना केस 48 हजार के पार चा चुके हैं. जबकि झारखंड ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है.
Unlock 3 : यूपी में बंद रहेंगे स्कल कॉलेज
यूपी में हर शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन जारी रहेगा. सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क, थिएटर को पांच अगस्त से खोला जाएगा. यूपी में 31 अगस्त तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.