नई दिल्ली : कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. सोमवार को कोरोना संक्रमण का मामला एक करोड़ 35 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एक लाख 68 हजार कोरोना के नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 904 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इस दौरान 75 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं.
बता दें कि इससे पहले रविवार को 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 53 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए थे. शनिवार को कोरोना के कारण 839 लोगों की मौत भी हो गई थी. हालांकि, 90,584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए थे. इससे पहले शुक्रवार को 145,384 नए केस सामने आए थे.
केजरीवाल ने बुलाई बैठक
कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. बता दें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 10 हजार 774 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 48 लोगों की मौत हो चुकी है.
CM योगी की बैठक
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. इसके अलवा योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे और कोरोना से निपटने के प्रयासों पर चर्चा करेंगे.
टीकाकरण वाले टॉप 5 राज्य
महाराष्ट्र- 1.01 करोड़
राजस्थान- 97.16 लाख
गुजरात- 92.60 लाख
यूपी- 88.25 लाख
पश्चिम बंगाल- 79.82 लाख