नई दिल्ली : भारत में कोरोना मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है. इस महामारी से यहां मरने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोविड से करीब 34 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दुनिया में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो रही है. मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 67 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं मरने वालों की संख्या 6.60 लाख पर पहुंच गया है. संक्रमण के मामले में अमेरिका अभी भी नंबर एक पर है जहां कोरोना मरीजों की तादाद 44.54 लाख है. ब्राजील दूसरे नंबर पर है जहां मरीजों की संख्या 24.55 लाख से ज्यादा है.
एक दिन में 768 मौतें
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 768 मौतों के सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 34193 हो गई है. वहीं कोरोना के मामले बढ़कर 15.31 हो गए. यहां संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है.
भारत में 1,77,43,740 टेस्ट
28 जुलाई तक COVID19 के कुल 1,77,43,740 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है, जिसमें 4,08,855 सैंपलों का टेस्ट कल यानी मंगलवार को किया गया. इस बात की जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है.
ओडिशा में 18,060 लोग हुए ठीक
ओडिशा में कोविड-19 के 1068 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या राज्य में 29,175 हो गई. इस घातक वायरस की वजह से कुल 154 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, यहां इस बीमारी से 18,060 लोग ठीक हो चुके हैं और 10,920 का इलाज चल रहा है.
यूपी में 3,490 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,490 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 41 और लोग की मौत होने के साथ ही मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1,497 हो गई.