नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से देशवासियों को कब निजात मिलेगी यह कहना मुश्किल है. इसी बीच कोरोना से संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार चली गई है. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के आठ हजार 909 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 217 की जान गई है.
बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े की मानें तो देश में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या दो लाख सात हजार 615 हो गई है. इसके साथ ही मौजूदा समय में देश में कोरोना के एक लाख एक हजार 497 एक्टिव मामले हैं. अब तक कोरोना के कारण पांच हजार 815 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक लाख 302 लोग अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं.
वहीं कोरोना मामलो को लेकर देश में महाराष्ट्र टॉप पर बरकरार है. सूबे में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 72 हजार के पार चली गई है. इनमें कोरोना के एक्टिव मामले 38 हजार 502 हैं. जबकि कोरोना के चलते 2 हजार 465 लोगों को मौत हुई है. साथ ही 31 हजार 333 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
वहीं कोरोना को लेकर अगर दिल्ली की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या 22 हजार 132 हो गई है. यहां कोरोना के एक्टिव 12 हजार 333 मामले हैं. जबकि 9 हजार 243 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. कोविड-19 से अब तक 556 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार 586 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 10 हजार 683 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. साथ ही 13 हजार से अधिक लोग इलाज के दौरान ठीक हुए है. सूबे में कोरोना के चलते 197 लोगों की मौत हुई है.