नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटों के दौरान 17,988 मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि, इस दौरान 28,498 नए मामले भी सामने आए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार पहुंच गई है. इसमें से अब तक 5.53 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं, सक्रिय मामलों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,59,894 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 28,498 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 553 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर नौ लाख छह हजार 752 हो गई है. इसमें से तीन लाख 11 हजार 565 एक्टिव मामले हैं, जबकि पांच लाख 71 हजार 460 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जानलेवा वायरस से अबतक देश में कुल 23,727 लोगों की जान जा चुकी है.
असम में कोरोना के 1001 नए मामले
असम में सोमवार को कोरोना के 1001 नए मामले सामने आए. इसमें गुवाहाटी में 513 केस शामिल हैं. असम में कोरोना के कुल केस की संख्या 17,807 हो गई है. 11,416 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 40 लोगों की मौत हो चुकी है.
सीएम केजरीवाल करेंगे प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दिल्ली के दूसरे प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करेंगे. यह प्लाज्मा बैंक दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में खुलेगा. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल दिल्ली का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल है. यानी यहां कोरोना मरीज़ों का इलाज होता है. इससे पहले 2 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के पहले प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन दक्षिण दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में कर चुके हैं. दोनों प्लाज्मा बैंक में एक बड़ा अंतर यह है कि पहला प्लाज्मा बैंक जहां खोला था वहां कोरोना का इलाज नहीं होता, जबकि अब जहां प्लाज्मा बैंक खुल रहा है वहां सबसे बड़े पैमाने पर कोरोना मरीज़ों का इलाज होता है.