नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने मंगलवार को 1,086 नए कोविड मामले दर्ज किए, जिससे देश में कोरोना वायरस की संख्या 4,30,29,839 हो गई. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 1,198 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 71 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,487 हो गई, जिसमें केरल के 66 लोग शामिल हैं. देश में अब कुल सक्रिय मामले 11,871 बचे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि, 42497567 कोविड रिकवरीज हो चुकी हैं. कल के दिन देश में 1086 नए मरीजों का पता चला, जबकि कल ठीक होने वालों की संख्या भी 1,198 दर्ज की गई. इसके अलावा 71 लोगों ने कल कोरोना के कारण दम तोड़ दिया.
सरकार का कहना है कि, टीकाकरण का अभियान दिनों-दिन आगे बढ़ रहा है. लोगों को महामारी से बचाने के लिए अब तक 185 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. हालांकि, कोरोना फैलने के समय से अब तक देशभर में 5,21,487 मौतें भी हुईं. राहत की बात यह है कि, अब डेली कोविड पॉजिटिवटी रेट 0.23 फीसदी है. इसके अलावा एक्टिस केस 0.03 फीसदी हैं, जो बहुत अच्छी बात है.
आबादी के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है, फिर भी यहां महामारी नियंत्रण में आ चुकी है. वहीं, दुनिया के सर्वाधिक आबादी वाले देश चीन में महामारी अब फिर से फैलनी शुरू हो गई है. वहां कई शहरों में करोड़ों लोगों को लॉकडाउन के दायरे में रखा गया है. हर रोज हजारों मरीजों का पता चल रहा है.