नई दिल्ली : कोरोना महामारी केसों में अब लगातार गिरावट जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 949 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 810 लोग डिस्चार्ज हुए है. देश में इस एक दिन के दौरान छह लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 11,191 है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,39,972 है. वहीं कुल रिकवरी 4,25,07,038 है. देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,21,743 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,86,30,62,546 है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 949 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 810 लोग डिस्चार्ज हुए और छह लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 11,191 है. देश में कुल कोरोना संक्रमण केसों की संख्या 4,30,39,972 है, वहीं कुल रिकवरी 4,25,07,038 है. कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 5,21,743 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,86,30,62,546 है.
12 अप्रैल को देश में बीते 24 घंटों में 796 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 946 रिकवरी हुई है. देश में एक्टिव केसों की संख्या 10,889 है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.20 फीसदी है. वैक्सीनेशन आकंड़ा 1, 85, 90,68,616 करोड़ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार 11 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 861 नए कोरोना केस और छह लोगों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान एक दिन में 929 मरीज कोविड से ठीक हो गए हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या 11,058 है. देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,85,74,18,827 करोड़ है.