नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है. 24 घंटे में नए मामलों की संख्या भी 10 हजार के करीब बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,110 नए मामले आए. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 78 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय रोजाना सुबह 8 बजे कोरोना से संक्रमण के ताजा आंकड़े जारी करता है.
भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,43,625 है. अब तक देश में 62,59,008 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. देश में कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,08,47,304 पहुंच गई है. भारत में अब तक 1,05,48,521 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक इस महामारी से देश में 1,55,158 लोगों की मौत हो चुकी है.